image: Garhwal Umesh Chandra failed for 26th time in board exam

गढ़वाल के उमेश चंद्र सती लगातार 26वीं बार बोर्ड परीक्षा में फेल! जानिए क्या है खबर का सच

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक के हाईस्कूल में 26 बार फेल होने का दावा वायरल हो रहा है। खबर में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Jun 8 2022 3:44PM, Writer:कोमल नेगी

सोशल मीडिया खबरों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का सबसे तेज जरिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन इतनी फर्जी खबरें देखने को मिलती हैं, कि सच क्या है और झूठ क्या, ये पता ही नहीं चल पाता।

Garhwal Umesh Chandra failed for 26th time

फर्जी खबरें कहीं किसी की इज्जत दांव पर लगा देती हैं, तो कहीं बवाल करा देती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक के हाईस्कूल में 26 बार फेल होने का दावा वायरल हो रहा है। उमेश चंद्र सती नाम के यूजर ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा ‘विश्व रिकॉर्ड. लगातार 26वें बार हाई स्कूल में फेल होने पर आज सभी ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया. धन्यवाद आप सभी का. अग्रिम कोशिश जारी रहेगी’। ये तो हुई फेसबुक पोस्ट की बात। जिसे उमेश चंद्र सती ने 6 जून की शाम 5 बजकर 21 मिनट पर शेयर किया था। इस पोस्ट को 24 घंटे के भीतर 500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। पोस्ट आपने भी देखी होगी, मन में कई सवाल भी होंगे। इन सवालों का जवाब भी जान लिजिए। आगे पढ़िए

एक न्यूज पोर्टल की पड़ताल में वायरल खबर फर्जी पाई गई। फेसबुक प्रोफाइल को स्कैन करने पर पता चला कि वायरल रिजल्ट की तस्वीर को उमेश जुलाई 2020 को भी शेयर कर चुके हैं। उमेश ने दो बार 31 अक्टूबर 2021 और 1 नवंबर 2021 को फूलमाला वाली तस्वीर को भी शेयर किया था। अब अपने फेल होने की फर्जी खबर फैलाने वाले उमेश सती के बारे में भी जान लें। उमेश चमोली के पीपलकोटी गांव में रहते हैं। संपर्क करने पर उमेश ने बताया कि पिछले साल स्थानीय विधायक हमारे इलाके में आए थे। विधायक जी के स्वागत के बाद जो माला बची थीं, उन्हें मैंने अपने गले में पहना और फोटोशूट कराया था। रही रिजल्ट की तस्वीर की बात तो ये उन्हें किसी दोस्त ने भेजी थी। उमेश ने साफ किया कि वायरल पोस्ट का असल घटना से कोई संबंध नहीं है। मैंने सिर्फ हंसी-मजाक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट लिखा था। उमेश ने 11वीं तक की शिक्षा हासिल की है और फिलहाल एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home