उत्तराखंड: 10 हजार रुपये में कानूनगो ने बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार
विजिलेंस ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। कानूनगो पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
Jun 8 2022 6:26PM, Writer:कोमल नेगी
रिश्वत, भ्रष्टाचार…ये ऐसा दीमक है, जो पूरे सिस्टम को ही खोखला कर रहा है।
Dehradun Doiwala Kanoongo Motilal Bribe News
रिश्वत नाम के इस जिन्न में उत्तराखंड में भी अनगिनत विभागों, अफसरों, सरकारी कर्मचारियों को जकड़ा हुआ है। अब देहरादून में ही देख लीजिए। विजिलेंस ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत लेने के लिए कानूनगो साहब ने अनोखा तरीका अपनाया था। कानूनगो पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। हुआ यूं कि विजिलेंस को एक शिकायकर्त्ता ने टोल फ्री नंबर पर इस बात की जानकारी दी। जांच में पता चला कि शिकायत कर्ता की मां ने अपनी दो जमीनों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 मेंं आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायकर्त्ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क किया। जिस पर कानूनगो ने प्रति फाइल पांच हजार रुपये समेत कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। विजिलेंस की जांच सही पाई गई। इसके बाद ट्रैप टीम गठित की गई। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल को डोईवाला से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहानी ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।