image: Uttarakhand Forest Inspector Recruitment Physical Test 2022 All Detail

उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, शुरू होने वाले हैं वन दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट..पढ़िए पूरी डिटेल

वन दरोगा भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 एवं 29 जून 2022 को देहरादून में होगी। आगे जानिए डिटेल
Jun 10 2022 8:26PM, Writer:कोमल नेगी

वन दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।

Uttarakhand Forest Inspector Recruitment 2022

इंतजार खत्म हुआ, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है। सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी आदेश के अनुसार वन दरोगा पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 एवं 29 जून 2022 को देहरादून में होगी। शारीरिक दक्षता के लिए क्या-क्या योग्यता मांगी गई है, ये भी बताते हैं।

Forest Inspector Recruitment Physical Test Detail

परीक्षा के अंतर्गत पुरुष अभ्यर्थियों को ऊंचाई व सीने की माप के साथ 25 किलोमीटर दौड़ (अधिकतम 04 घंटों में) पूरी करनी होगी। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों हेतु ऊंचाई व 14 किलोमीटर दौड़ (अधिकतम 04 घंटों में) पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्ण तैयारी के साथ आएं तथा यह घोषणा पत्र भी साथ लाएं कि वे इस परीक्षण के लिए अपने आपको स्वस्थ समझते हैं व परीक्षण के दौरान अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई आएगी तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा आयोजन की तिथि से एक सप्ताह पूर्व निर्गत किये जाएंगे। इस तरह वन दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मैदान पर दमखम दिखाने का समय आ गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। रोजगार और शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home