केदारनाथ जा रहे ट्रैवलर की स्टेयरिंग फेल, मची चीख-पुकार..चमत्कार से बची सभी की जान
टैंपो ट्रैवलर घनसाली-तिलवाड़ा के बीच मयाली पहुंचा। इस बीच अचानक गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक हो गया।
Jun 11 2022 9:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
Steering failure of tempo traveler in Tilwara Mayali
गनीमत रही कि वाहन झाड़ियों में अटका गया और हादसा होने से टल गया। दरअसल गंगोत्री दर्शन करने के बाद यात्री केदारनाथ जा रहे थे। इसके बाद टैंपो ट्रैवलर घनसाली-तिलवाड़ा के बीच मयाली पहुंचा। इस बीच अचानक गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक हो गया। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गया। आगे के दो टायर सड़क से बाहर और पीछे के दो टायर सड़क पर अटक गए। अब वाहन नीचे की ओर लटक गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंपो ट्रैवलर वाहन से एक-एक यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सभी यात्री मध्यप्रदेश के निवासी हैं। चालक ने दुर्घटना का कारण अचानक स्टेयरिंग फेल होना बताया है।