image: 21-day-old baby dies in hospital in Dehradun

देहरादून: बाप की वजह से 21 दिन के बच्चे की मौत, मां पर टूटा ससुराल वालों का कहर

नवजात की तबियत खराब थी, उसे वेंटिलेटर पर रखा जाना था, लेकिन पिता ने जरूरी दस्तावेजों पर साइन करने से इनकार कर दिया। इलाज में हुई देरी मासूम की जान पर भारी पड़ गई।
Jul 11 2022 10:17AM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में पिता की खुदगर्जी ने नवजात की जान ले ली। बच्चे की मां ने आरोपी पति और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।

21-day-old baby dies in hospital in Dehradun

शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित मेहनाज शिवपुरी कॉलोनी में रहती है। पटेलनगर पुलिस को दी गई शिकायत में मेहनाज ने बताया कि 21 जून को वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक बच्चे की तबीयत खराब है, उसे वेंटीलेटर पर रखना पड़ेगा और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पड़ेंगे। आगे पढ़िए

मेहनाज ने जब ये बात अपने पति जावेद को बताई तो उसने कागजों पर साइन करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं वो बच्चे को वेंटिलेटर पर रखने को भी राजी नहीं हुआ। इलाज में हुई देरी के चलते नवजात की मौत हो गई। मेहनाज ने ये दुखद खबर परिजनों को बताई तो उसका पति, सास, देवर व ननद अस्पताल पहुंचे। आरोपितों ने बच्चे की मौत के लिए मेहनाज को ही जिम्मेदार बताया और उसकी पिटाई करने लगे। शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी ने उसकी जान बचाई। मारपीट के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गए। अब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जावेद, मन्नो, परवेज व अलीस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home