image: Car submerged in Ganga near Kaudiyala

केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे 4 दोस्त, बेकाबू होकर गंगा में समाई कार..चारों लापता

कौडियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरी कार, SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jul 13 2022 5:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज 13 जून 2022 को कौड़ियाला के पास एक दुखद हादसा हो गया।

Car submerged in Ganga near Kaudiyala

सुबह खबर आई थी गंगा नदी में एक कार समा गई। अब उस खबर का अपडेट ये है कि कार में कुल 4 लोग सवार थे। सुबह एसडीआरएफ को पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना मिली कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है। सूचना पर SDRF पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रस्सी की सहायता से खाई में उतर कर नदी के किनारे तक पहुंच बनाई गई। आगे पढ़िए

इस दौरान सर्चिंग कि गई तो टीम को नदी किनारे गाड़ी की नम्बर प्लेट,कैरी बैग,मोबाइल व आधार कार्ड मिले। ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है। नदी का जलस्तर बढ़ा होने और बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण पोस्ट ढ़ालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे में मेरठ के 4 युवक लापता हो गए। पंकज शर्मा, गुलवीर जैन, नितिन और हर्ष गुर्जर ऑल्टो कार से केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे और आज वापस आ रहे थे। तभी बीच में ये हादसा हो गया। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की दोनों टीम, स्थानीय पुलिस, जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home