image: 15 year old Manish Uniyal dies while taking selfie in Uttarkashi

गढ़वाल: सेल्फी के जुनून ने ले ली जान, नहीं रहा 15 साल का मनीष उनियाल

Uttarkashi में selfie लेते वक्त 15 साल के मनीष उनियाल Manish Uniyal की मौत हो गई। डूबते बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
Aug 24 2022 5:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा बैराज के पास बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेल्फी लेते वक्त एक किशोर का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में जा गिरा।

Manish Uniyal dies while taking selfie in Uttarkashi

इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और डूबते बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बच्चे को बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार डुंडा ब्लॉक के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का रहने वाला 15 वर्षीय मनीष उनियाल पुत्र दुर्गा प्रसाद मंगलवार की सुबह जोशियाड़ा बैराज की तरफ घूमने गया था। इसी दौरान वह बैराज क्षेत्र में सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मनीष का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home