image: Newborn child murdered in Dehradun

देहरादून में क्रूरता की हदें पार: 1 दिन के बच्चे की ब्लेड से काटकर हत्या, हाथ और सिर गायब

शव को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। नीले रंग की चादर में लिपटे नवजात के शव के दोनों हाथ और सिर गायब हैं।
Aug 27 2022 2:47PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में नवजात के साथ क्रूरता की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

Newborn child murder in Dehradun

यहां देहरादून-मसूरी रोड पर जेपी बैंड के पास एक नवजात शिशु का शव मिला। शव को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। नीले रंग की चादर में लिपटे शव के दोनों हाथ और सिर गायब हैं। ऐसी चादर आमतौर पर अस्पतालों में होती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, अस्पतालों में भी पूछताछ की जा रही है। घटना शुक्रवार की है। पुलिस को रोड किनारे एक नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव का हाल देख पुलिसकर्मी भी सिहर गए। नवजात बालक एक-दो दिन पहले ही जन्मा हुआ लग रहा है। उसकी गर्भनाल भी ठीक से नहीं सूखी थी। पुलिस ने नवजात की हत्या की आशंका जताई है, लेकिन एक मासूम की इस तरह से हत्या की बात सबके समझ से परे है।

प्राथमिक जांच में काटे जाने के लिए सर्जिकल ब्लेड के इस्तेमाल होने की बात कही जा रही है, लेकिन किसी भी सर्जरी या इलाज में इस तरह काटे जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस का कहना है कि उन्होंने नवजात की इस तरह से हत्या का मामला पहली बार देखा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे इस क्षेत्र में आने-जाने वालों का पता लगाया जा रहा है। बीते दो दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा है, ऐसे में फुटेज भी साफ नहीं है। पुलिस अस्पतालों से भी जानकारी जुटा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि हाल के दिनों में जिन-जिन अस्पतालों में प्रसव हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है इसके साथ ही आशाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों से भी गर्भवती महिलाओं को लेकर ब्योरा जुटाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home