image: Two days employment fair in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: यहां 2 दिन लगेगा रोजगार मेला, मौके पर मिलेगी नौकरी..2 मिनट में पढ़िए डिटेल

उधम सिंह नगर जिले में 13 सितंबर और 16 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है। पढ़िए employment fair in Udham Singh Nagar
Sep 12 2022 3:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।

employment fair in Udham Singh Nagar

उधम सिंह नगर जिले में 13 सितंबर और 16 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा जारी की गई सूचना में कहा गया है कि कौशल विकास रोजगार मेले का आयोजन नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर में लगेगा। काशीपुर में 13 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा। इसके अलावा जिला सेवायोजन कार्यालय उधम सिंह नगर में 16 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित होगा। नामी कंपनियों के द्वारा एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इस दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टेक एनालिसिस, डाटा इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती किए जाएंगे। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो विज्ञान वर्ग से 12वीं परीक्षा न्यूनतम 60 फ़ीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। अब यहां आपको एक लिमिट के बारे में भी बता देते हैं। रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 साल से 20 साल के बीच होनी चाहिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home