अंकिता भंडारी मर्डर केस: गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने आरोपियों को जमकर कूटा..देखिए वीडियो
गुस्साई भीड़ ने पुलिस कस्टडी में रख गए तीनों आरोपितों को बुरी तरह पीटा। इसके अलावा रिजार्ट पर भी गुस्साई भीड़ ने अपना गुस्सा निकाला है। देखिए वीडियो
Sep 23 2022 8:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अंकिता मर्डर केस में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर भीड़ का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है।
ankita bhandari accused beaten up
गुस्साई भीड़ ने पुलिस कस्टडी में रख गए तीनों आरोपितों को बुरी तरह पीटा। इसके अलावा रिजार्ट पर भी गुस्साई भीड़ ने अपना गुस्सा निकाला है। दरअसल थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए लोगों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की। इसका हम आगे आपको वीडियो भी दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा श्रीकोट की रहने वाली है, जिसने बीती 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद के ज्वाइनिंग की थी। लेकिन युवती को ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई।आगे देखिए वीडियो
खुलासा हुआ है कि रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य और अन्य आरोपी अंकिता पर होटल ग्राहकों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। ये बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद सभई आरोपी उसे अपने साथ दोपहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए। रास्ते में तीनों के साथ अंकिता कि दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्का लगा और वो नहर में गिर गई। आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसॉर्ट आ गए और सबको नई कहानी सुनाई। तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया