image: Vinod Arya and Ankit Arya expelled from BJP in Ankita Bhandari case

अंकिता भंडारी हत्याकांड में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलकित के पिता और भाई BJP से OUT

भाजपा ने Ankita Bhandari अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
Sep 24 2022 2:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

Vinod Arya and Ankit Arya expelled from BJP

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। माना जा रहा है कि अब शव के पो्टमॉर्टम और बिसरा रिपोर्ट से कई राज खुल सकते हैं। SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home