image: Ankita Bhandari provisional postmortem report

अंकिता की पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या निकली मौत की वजह? 2 मिनट में जान लीजिए

आई अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट, मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है।
Sep 27 2022 12:19PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हो गया है।

Ankita Bhandari provisional postmortem report

तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया। अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। आगे पढ़िए

शनिवार को एम्स के चार चिकित्सकों के पैनल ने अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों के मुताबिक अंकिता के शरीर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट (बिना धार की वस्तु) से की गई चोट के निशान मिले हैं। रिपोर्ट में पानी डूबने से खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने को अंकिता की मौत का कारण बताया गया है। वहीं, जब अंकिता के शव को नहर से निकाला गया तो उसकी एक आंख भी बाहर निकली हुई थी। अब अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स आने का इंतजार किया जा रहा है। फाइनल रिपोर्ट्स में ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home