image: car hit mother and son in dehradun

देहरादून में दर्दनाक हादसा..कार ने मारी भीण टक्कर, मां-बेटे के मौके पर मौत

हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने मां बेटे को रौंद दिया। पढ़िए पूरी खबर
Oct 2 2022 6:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

car hit mother and son in dehradun

आज देहरादून से बड़े हादसे की खबर आ रही है। हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने मां बेटे को रौंद दिया। ये हादसा इतना खौफनाक था कि मां बेटे की मौत हो गई है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5:00 बजे की है। दरअसल मां विदेश में काम करने वाले अपने बेटे को बाहर तक छोड़ने आई थी। आगे पढ़िए

उधर सामने से आ रहे कार चालक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इस बीच कार ने मां और बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार हिमाचल से आ रही थी और कार सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय त्रिलोक सिंह पुत्र जयपाल सिंह व 63 वर्षीय भवानी देवी रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home