image: Advocate Deepika Rajawat can represent Ankita Bhandari case

अंकिता भंडारी के लिए कोर्ट में लड़ेगी वो वकील, जिसने कठुआ गैंगरेप पीड़ित को न्याय दिलाया था!

बड़ी खबर: कठुआ रेप पीड़ित को न्याय दिलाने वाली वकील दीपिका राजावत Advocate Deepika Rajawat लड़ सकती हैं अंकिता मर्डर Ankita Bhandari केस, कांग्रेस ने की बात
Oct 6 2022 10:30PM, Writer:कोमल नेगी

अंकिता हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Deepika Rajawat may represent Ankita Bhandari case

अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कांग्रेस ने कठुआ बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने वाली अधिवक्ता दीपिका सिंह से बातचीत की है। अधिवक्ता दीपिका सिंह मामले जांच के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं। आज वो अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करेंगी। दरअसल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कठुआ बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने वाली अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत से बात की है। दीपिका सिंह राजावत अंकिता हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने और संबंधित मामले की बारीकी से जांच के लिए उत्तराखंड आई हैं। उन्होंने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की है। आपको बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी।

वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत लिया और पूछताछ की। फिर 24 सितंबर को चीला नहर में अंकिता भंडारी का शव मिला। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने ही अंकिता भंडारी को नहर में धकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home