image: Dehradun Haridwar RERA action on builders

देहरादून-हरिद्वार में घर खरीदने वालों को झटका, RERA ने इन फ्लैट्स की बिक्री पर लगाई रोक

देहरादून हरिद्वार Dehradun Haridwar में घर का सपना देख रहे लोगों को झटका, रेरा RERA ने आवासीय परियोजना में फ्लैट्स की बिक्री पर लगाई रोक
Oct 19 2022 7:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर आप देहरादून हरिद्वार में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

Dehradun Haridwar RERA action on builders

उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में घर खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। रियल एस्टेट रैग्यूलेटरी अथॉरिटी यानी RERA ने देहरादून की दो और हरिद्वार की एक आवासीय परियोजना में निर्मित और निर्माणाधीन फ्लैट की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब सवाल ये है कि आखिर RERA द्वारा ये कदम क्यों उठाया गया? इस बारे में भी हम आपको बता रहे हैं। दरअसल तीनों डेवलपर द्वारा निश्चित टाइम पीरियड पर विस्तार की कार्यवाही पूरी नहीं की गई। इस वजह से ये फैसला लेना पड़ा। गया है। रियल एस्टेट रैग्यूलेटरी अथॉरिटी यानी RERA के अध्यक्ष रविंद्र पंवार की ओर से इसके बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब आपको बताते हैं कि किन किन बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे पढ़िए

RERA के आदेश के अनुसार देहरादून में गणेशकृपा डेवलपर की शिमला बाईपास स्थित फ्रेंडस अपार्टमेंट में अग्रिम आदेश तक फ्लैट बेचने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा क्लेमेंटाउन स्थित हिमशिखा डेवलपर की द्वारिकापुरी परियोजना में भी अग्रिम आदेश तक फ्लैट बेचने पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह हरिद्वार में बहादराबाद स्थित भूमि डेवलेपर की केआरएस पार्क एंड होम्स पर भी बिक्री की रोक लगाई गई है। तीनों परियोजनाओं पर समय पर प्राधिकरण से नक्शा का नवीनीकरण नहीं किया गया। तीनों मामलों में बिल्डर ने प्राधिकरण में अवधि विस्तार का आवेदन तो कर दिया था, लेकिन इसके लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। त्योहारी सीजन में इस तरह की कार्यवाही से डेवलेपर के करार झटका लगा है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home