image: Uttarakhand weather update PM Modi visit October 21

उत्तराखंड के 5 जिलों में कल बारिश की संभावना, PM मोदी के दौरे में पड़ सकता है खलल

21 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। कल 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। पढ़िए uttarakhand weather news 21 october
Oct 20 2022 8:49AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। 21 अक्टूबर को ही उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 5 जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है। उधप पीएम मोदी के दौरे के लिए शेड्यूल भी तय हो गया है।

Uttarakhand weather update 21 october

उधर अब मौसम विभाग की बात कर लेते हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के पहले दिन बारिश के आसार हैं। हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 अक्तूबर को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इन जिलों में 35,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 22 और 23 अक्तूबर को राज्य में मौसम साफ रहेगा। आगे पढ़िए

पहले से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पीएम मोदी 21 अक्तूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दिन पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे और हेमकुंड रोपवे से लेकर माणा डबल लेन टनल का शिलान्यास करेंगे। 22 अक्तूबर को पीएम मोदी वापस लौट जाएंगे। शेड्यूल में तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्तूबर को सुबह 7 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वो केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। केदारनाथ में करीब तीन घंटे बिताने के बाद पीएम बदरीनाथ रवाना होंगे। यहां भी दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है। इसी दिन दोपहर उनका सैनिकों के साथ भी दीवाली मनाने का कार्यक्रम है। फिलहाल 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home