image: ex mla champion wife car collision in dehradun

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक की पत्नी की गाड़ी को मारी टक्कर, नशे में धुत थे युवक

एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। वहीं घटना के बाद प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंचे।
Nov 25 2022 8:12PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी।

ex mla champion wife car collision in dehradun

टक्कर लगने से दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। वहीं घटना के बाद प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंचे। चैंपियन के ड्राइवर की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। दरअसल बीते गुरुवार की देर रात पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ड्राइवर के साथ कार से डालनवाला क्षेत्र की तरफ से आ रही थीं। आगे पढ़िए

उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधायक की कार टकराकर पास में स्थित गुरद्वारे में जा घुसी। और साथ ही दूसरी कार सवार दोनों युवकों को चोटें आईं। हादसे बाद चैंपियन की पत्नी के साथ दोनों युवकों ने बहस भी की। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां पुलिस ने दोनों युवकों का एल्कोमीटर से टेस्ट करने पर पता चला कि दोनों ने शराब पी हुई थी। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home