उत्तराखंड के युवा ध्यान दें: SBI में निकली भर्तियां, 29 दिसंबर से पहले करें आवेदन
उम्मीदवार 29 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया किया है।
Dec 12 2022 5:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि SBI में अगर आप भी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। एसबीआई ने 54 पदों पर भर्ती निकाली है।
State Bank Of India Latest Recruitment All Detail
उम्मीदवार 29 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई भर्ती 2022 के तहत कुल 54 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेगुलर और संविदा दोनों के पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत रेगुलर पोजीशन के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होना होगा। वहीं, संविदा के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन होगा।
एसबीआई में निकली भर्ती के तहत कैंडिडेट्स 29 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एससी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क में छूट दी गई है। एसबीआई के तहत डिप्टी मैनेजर के16 पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव के 17 पद, एग्जीक्यूटिव के 02 पद के सीनियर स्पेशनल एग्जीक्यूटिव 01 पद, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के 01 पद, असिस्टेंट डाटा ऑफिसर के 01 पद और सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी।