उत्तराखंड से बेहद दुखद खबर: बेटी की शादी में नाचते नाचते पिता की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी
अल्मोड़ा में बेटी की शादी में दुल्हन के पिता नाचते-नाचते गिर गए। नगर के बेस चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Dec 12 2022 8:09PM, Writer:कोमल नेगी
एक पिता ज़िंदगी भर मेहनत करता है, अपनी बेटी के शादी के सपने सँजोता है। पिता के लिए सबसे भावुक क्षण अपनी बेटी की शादी ही होता है।
Father died in daughters marriage in almora
अल्मोड़ा में भी एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए कई सपने सहेजे थे। मगर भगवान को शायद यह मंजूर था कि शादी की रात ही बेटी की डोली और पिता की अर्थी उठी। अल्मोड़ा में बेटी की शादी में दुल्हन के पिता नाचते-नाचते गिर गए। नगर के बेस चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उनकी मौत हृदयाघात की वजह से हो गई। यह कोई पहला हादसा नहीं है। अब तक शादी ब्याज में नाचते-नाचते या चलते- चलते लोगों को अचानक हृदयाघात आने की कई खबरें हमने सुनी हैं। मगर उत्तराखंड में ऐसी पहली घटना अल्मोड़ा में हुई है। यहां पर बीते रविवार को बिटिया की बारात की तैयारी के बीच शनिवार रात मेंहदी के कार्यक्रम में नाच-झूम रहे दुल्हन के अभागे पिता को अचानक हृदयाघात आ गया। हादसे के बाद जैसे परिवार पूरा टूट गया। विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी इसलिए परिजनों ने किसी तरह पिता का अंतिम संस्कार कर शादी संपन्न की। अभागी बेटी के मामा ने उसका कन्यादान किया। विवाह के दौरान सभी की आंखें भरी रहीं।