image: IAS Deepak Rawat cut challans of 30 people who throw garbage

उत्तराखंड: IAS दीपक रावत के घर के पीछे फेंका कूड़ा, 30 लोगों के कटे चालान

हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत के घर के पीछे कूड़ा फेंकना पड़ गया महंगा, कट गया 30 दुकानदारों का चालान
Dec 16 2022 4:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत अपने सख्त रवैये और स्ट्रिक्ट एक्शन को लेकर मशहूर हैं। कभी वे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी को लापरवाही के चलते निलंबित कर देते हैं।

IAS Deepak Rawat cut challans of 30 people

कई ऐसे केस देखने को मिले हैं जिसमें उन्होंने खुलेआम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। अब उन्होंने हल्द्वानी के कुछ दुकानदारों पर सख्ती दिखाते हुए उनके चालान काट दिए हैं। दरअसल कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी के घर के पीछे कूड़ा फेंकना उन दुकानदारों को भारी पड़ गया। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले वे सुर्खियों में थे। वजह ये थी कि जाम में कुछ मिनट के लिए फंसे तो सिपाही को निलंबित कर दिया था। अब उनके आवास के पीछे कूड़ा फेंकने वालों के चालान किए गए हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने पहले तो दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद खाम भूमि यानी सरकारी जमीन पर फेंके कचरे को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को 30 दुकानदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं, नगर निगम ने सभी का पांच-पांच हजार का चालान भी किया। इसके अलावा दुकानदारों का फेंका कूड़ा उन्हीं से साफ कराया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home