उत्तराखंड: 12 साल छोटे प्रेमी को बेटा बताकर लिव-इन में रहती थी महिला, सगा बेटा चढ़ गया 'बलि'
बॉयफ्रेंड कासिफ को बेटा बता कर मुस्कान रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप में, कासिफ ने प्रेमिका के ही बच्चे को मार डाला
Dec 23 2022 12:00PM, Writer:कोमल नेगी
रुड़की के पिरान कलियर इलाके से खौफनाक हत्याकांड का एक मामला सामने आया है।
Uttarakhand Kasif Muskan live in relationship case
यहां 17 दिसंबर को कंट्रोल रूम में एक महिला ने अपने छोटे बेटे की हत्या का आरोप बड़े बेटे पर लगाते हुए शिकायत की थी। जब पुलिस ने जांच की तो पड़ताल करने पर पता चला कि महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी, वह उसका प्रेमी है। दोनों लिव इन में किराए के कमरे में रह रहे थे। बाद में पूछताछ में महिला ने माना कि आरोपी उसका बेटा नहीं बल्कि प्रेमी है। दरअसल रुड़की की रहने वाली मुस्कान अपने प्रेमी काशिफ के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। वह कासिफ को अपना बड़ा बेटा बता कर रही थी। हाल ही में काशिफ और मुस्कान की तू तू मैं मैं हो गई और जब मुस्कान बाहर चली गई तो उसे सबक सिखाने के लिए 12 साल के अयान का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया। एसपी देहात ने सिविल लाइंस कोतवाली, रुड़की में प्रेसवार्ता कर बताया कि 17 दिसंबर को कंट्रोल रूम में मुस्कान ने अपने छोटे बेटे की हत्या का आरोप बड़े बेटे पर लगाते हुए शिकायत की थी। पड़ताल करने पर पता चला कि महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी, वह उसका प्रेमी है। दोनों लिव इन में किराए के कमरे में रह रहे थे। बाद में पूछताछ में महिला ने माना कि आरोपी उसका बेटा नहीं बल्कि प्रेमी है। आगे पढ़िए
उसने बताया कि शुक्रवार रात कासिफ नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा। वह काशिफ और अपने बारह साल के बच्चे अयान को छोड़ कर दरगाह चली गई। जब उसने सुबह आकर देखा तो दोनों गायब थे। उसने शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उनको कासिफ सिर पर एक पोटली रखकर ले जाते दिखा। तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को लोकेशन के आधार पर भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके बच्चे का शव कंबल और बोरी में लपेटकर नहर में फेंक दिया है। उसे मुस्कान पर शक था कि उसका संबंध अन्य किसी व्यक्ति से भी है। इस बात को लेकर ही घटना वाली रात झगड़ा हुआ। दरअसल मुस्कान शादीशुदा है और उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी दौरान कासिफ के महिला के साथ संबंध बन गए और दोनों साथ रहने लगे। कासिफ और मुस्कान 12 साल के अयान के साथ कलियर आकर मजदूरी का काम करने लगे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्या के पीछे की कई वजह सामने आई हैं। कासिफ महिला के संबंध को लेकर गुस्से में था। वहीं दूसरी ओर घटना वाली रात जब मुस्कान घर से बाहर चली गई तो कासिफ घर में लेट गया। उस समय अयान तेज आवाज में वीडियो देख रहा था। इससे उसका गुस्सा और भी बढ़ गया जिसके बाद आरोपी ने अयान को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने काशिफ को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।