देहरादून: स्कूल जाते वक्त बहन को छेड़ता था मनचला, भाई ने गुस्से में आकर हाथ तोड़ दिए
Misbehave with school girl in Dehradun बच्चियां मनचले की हरकतें घर पर बतातीं तो परिवार वाले स्कूल जाना बंद कर देते, इस वजह से किसी से कुछ नहीं कह पा रही थीं।
Feb 27 2023 7:08PM, Writer:कोमल नेगी
बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। न घर में, न स्कूल और न सड़कों पर।
Misbehave with school girl in Dehradun
देहरादून में एक युवक तीन नाबालिग किशोरियों को हर दिन परेशान करता था। किशोरियां स्कूल जातीं तो वो उनका पीछा करने लगता, उनके साथ गलत हरकतें करता। बच्चियां हर वक्त डरी-सहमी रहती थीं। घर पर बतातीं तो परिवार वाले स्कूल जाना बंद कर देते, इस वजह से किसी से कुछ नहीं कह पा रही थीं। वहीं जब बच्चियों के साथ हो रही गलत हरकत की खबर एक किशोरी के भाई को लगी तो उसने आरोपी युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए। अब किशोरी के भाई और बच्चियों को छेड़ने वाले युवक ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आगे पढ़िए
घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी व उसकी दो सहेलियां क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ती हैं। क्षेत्र में ही रहने वाला तेजिंदर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। इसकी सूचना उनके बेटे को लगी तो वो स्कूल के बाहर पहुंचा और तेजिंदर को बहन का पीछा करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उनके बेटे ने आरोपी की पिटाई की। वहीं आरोपी तेजिंदर के पिता ने भी पुलिस के पास केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक युवक ने उनके बेटे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके दोनों हाथ की हड्डियां टूट गई। इस मामले में क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।