उत्तराखंड: पुलिस लाइन में मचा बवाल, महिला दरोगा के पति ने ASI को कूट दिया
यूएसनगर: पुलिस लाइन में महिला दरोगा के पति और पिता ने एएसआइ को जमकर पीटा
Mar 6 2023 7:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के यूएसनगर में बेशर्मी की हद पार तब हो गई जब एएसआइ ने पुलिस लाइन में घर के पास बीच सड़क पर पार्क कार को हटाने के लिए कह दिया।
ASI Beaten in Udham Singh Nagar police line
आरोप है कि एक महिला दरोगा के पति और पिता ने बेरहमी से उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन में रविवार शाम को एक महिला उप निरीक्षक के पति की कार पार्क थी। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ राम सिंह अपने घर जा रहे थे। उन्होंने घर के पास सड़क पर पार्क कार को देखकर गाड़ी के मालिक के संबंध में पूछा। साथ ही उनसे कार हटाने को कहा। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर महिला दरोगा के पति तथा पिता की एएसआइ राम सिंह से विवाद हो गया, और दोनों ने एएसआइ की पिटाई कर दी। इससे मौके पर हंगामा हो गया। यह देख पुलिस लाइन में रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।