उत्तराखंड: छोटे भाई ने लगाई फांसी, सदमे में बड़े भाई को आया अटैक..1 परिवार से उठी दो अर्थियां
हल्द्वानी: छोटे भाई ने लगाई फांसी, यह सुनकर सुन बड़े भाई को आया हार्टअटैक, एक साथ दो मौत से परिवार में मातम
Mar 9 2023 6:19PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हल्द्वानी में दो भाइयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया।
Two brothers died in Haldwani
यहां एक ही साथ दो भाइयों की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि छोटे भाई ने आत्महत्या की और यह खबर बड़ा भाई सहन नहीं कर पाया और यह सुनते ही उसको भी दिल का दौरा पड़ गया और एक साथ में दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई जो से परिवार में कोहराम मचा रखा है। छोटे भाई की मौत के सदमे को बड़ा भाई सहन नहीं कर पाया। मिली जानकारी की अनुसार अनिल सक्सेना हल्द्वानी में रिक्शा चलाने का काम करता था और अपने घर में कलेश की वजह से काफी परेशान था। आगे पढ़िए
घर के कलेश से परेशान छोटे भाई ने मौत को गले लगा लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में अनिल के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी खबर बड़े भाई तक पहुंची तो उन्हें सदमा लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने घरेलू कलेश के चलते फांसी लगा ली। घरवाले अनिल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई अनूप की हार्टअटैक से मौत हो गई। अनूप फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहे था। परिवार में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है।