image: uttarakhand himachal border car fell in river 4 dead

उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर नदी में समाई कार, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो हिमाचल के रहने वाले थे, तो दो देहरादून विकासनगर के रहने वाले थे।
Mar 19 2023 10:51AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे हिमाचल बॉर्डर पर एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है।

Uttarakhand himachal border car fell in river

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो हिमाचल के रहने वाले थे, तो दो देहरादून विकासनगर के रहने वाले थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह विकासनगर से एक कार मीनस की ओर जा रही थी। इस बीच क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल-उत्‍तराखंड बॉर्डर के पार कार अनियंत्रित हो गई और खाई में समा गई। खाई से कार सीधे टोंस नदी में गिर गई। कार में 4 लोग सवार थे। ये सभी लोग देहरादून के विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना से एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में पुलिस और एसटीएफ घटनास्थल को रवाना हो गई। उधर आसपास के ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home