image: Uttarakhand Government Medical College Technician Recruitment

उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में 302 पदों पर भर्तियां जल्द

अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के अंतर्गत होने वाली भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।
Apr 16 2023 10:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

Uttarakhand Medical College Technician Recruitment

अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के अंतर्गत होने वाली भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जी हां उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के 302 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। अब उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के अंतर्गत आने वाले आईसीजी, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोमेट्री और ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के कुल 302 पदों पर भर्ती होगी। ये नियुक्तियां चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी। यहां आपको ये भी बता दें कि पिछले साल चिकित्सा चयन बोर्ड ने इन पदो के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद बोर्ड ने आंसर शीट जारी की। आगे पढ़िए

अब खबर है कि एक महीने के भीतर इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेजों में सलेक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियमित टेक्नीशियन और फिजियोथैरेपिस्ट की कमी चल रही है। इनके ना होने के कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम चलाना पड़ रहा है। हाल ही में डीजी हेल्थ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग से सभी कर्मियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। ऐसे में जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में नए कर्मियों की तैनाती की जाएगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने मीडिया को बताया कि इन पदों का रिजल्ट 1 महीने में विभाग को दे दिया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन के करीब 100 पदों पर भी परीक्षा की इजाजत दे दी है। उसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home