उत्तराखंड पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नजर, व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
जिस व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है, उसे लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। पढ़िए पूरी खबर
Jun 4 2023 6:11PM, Writer:कोमल नेगी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे उत्तराखंड में दहशत फैला रहे हैं।
Extortion in the name of Lawrence Bishnoi in Uttarakhand
उत्तराखंड में बीते महीनों में रंगदारी के कई मामलों में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनाई दिया। अब यहां हरिद्वार के एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिंह ने विशेष टीमों का गठन कर घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि व्यापारी को धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। जिस व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है, उसे लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। बीते नौ मार्च को हार्डवेयर कारोबारी संतोष माहेश्वरी के पुत्र शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया था। आगे पढ़िए
फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताकर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब शुक्रवार की शाम को फिर से शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल नम्बर पर रंगदारी के लिए मैसेज आया। इस बार किसी ने दूसरे नंबर से उन्हें मैसेज भेजा है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। पहली बार में उन्हें कॉल किया गया था, इस बार मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसी साल मार्च में कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी और कलीम के नाम पर अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था।