image: Pickup van accident in Bageshwar

उत्तराखंड में भीषण हादसा: एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी वैन, हादसे में 3 की मौत

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jun 14 2023 3:24PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। इस बार मामला बागेश्वर का है।

Pickup van accident in Bageshwar

जहां एक पिकअप कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे दूसरी रोड पर जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर हुआ। मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे यहां एक पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रही थी। तभी फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से फिसलते हुए नीचे स्थित रोड पर गिर गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और खोज बचाव का काम शुरू कर दिया। आगे पढ़िए

हालांकि बचाव टीमों के पहुंचने से पहले ही वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इरशाद अहमद उम्र 45 निवासी स्वार, असलम अली उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर और साजिद उम्र 25 वर्ष निवासी स्वार के रूप में हुई। हादसे में 23 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान, 20 वर्षीय आकाश और 21 वर्षीय जहरान खान गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home