उत्तराखंड: दारू पीकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त को बेरहमी से मारा, गड्ढे में दफना दिया
दो दोस्तों ने मिलकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है और उसके शव को गड्ढे में दफन कर दिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 15 2023 10:19PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के यूएस नगर में स्थित दिनेशपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Friends killed friend in Udham Singh Nagar
यहां पर दो दोस्तों ने मिलकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है और उसके शव को गड्ढे में दफन कर दिया है। बता दें कि आरोपी दोस्त की निशानदेही पर शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरा दोस्त फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि तीनों दोस्त शराब के नशे में धुत थे और एक दूसरे से भिड़ गए जिसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी और उसके शव को गड्ढे में दफना दिया। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने उसके शव को गड्ढे में दफनाया और फरार हो गए। बता दें कि मृतक युवक की गुमशुदगी की शिकायत दिनेशपुर थाने में दर्ज थी। दरअसल मृतक प्रेम के परिजनों ने 7 जून को तहरीर चौक पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके परिजनों ने बताया कि प्रेम 5 जून की शाम से गायब चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस की टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। आगे पढ़िए
पुलिस ने उसके दोस्त जंग बहादुर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो जंग बहादुर ने अपना जुर्म कबूला। जंग बहादुर ने बताया कि वह प्रेम और उनका तीसरा दोस्त हर्ष तीनों केला खेड़ा में 5 जून को शराब पीने गए थे। नशे में प्रेम और उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद जंग बहादुर और हर्ष ने मिलकर प्रेम की हत्या कर दी और जंग बहादुर के घर के बाहर गड्ढे में दफन कर दिया। जिसके बाद से आरोपी हर्ष उसका पूरा परिवार फरार चल रहा है और जंग बहादुर को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक प्रेम के शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपी हर्ष की तलाश कर रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद से प्रेम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल चल रही है।