देहरादून: कर्ज में डूबकर खत्म हुआ परिवार, मां-बाप ने की खुदकुशी..अकेला रह गया 5 दिन का बच्चा
देहरादून: कर्जे में डूबे पति पत्नी ने की सुसाइड, तीन दिन तक मां-बाप के सड़े-गले शवों के बीच रहा 5 दिन का नवजात शिशु
Jun 16 2023 10:01AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून में किराए के मकान में रहने वाले दंपत्ति की आत्महत्या के मामला ने सनसनी मचा दी है।
Dehradun mother father suicide
देहरादून में एक दंपती के शव बंद कमरे में सड़ी-गली अवस्था में मिले हैं। इन्ही शवों के बीच में उनका पांच दिन का बच्चा सुरक्षित मिला जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई है।दरअसल टर्नर रोड सी-13 स्थित किराये के कमरे में रहने वाले दंपती के शव बंद कमरे में सड़ी-गली अवस्था में मिले हैं।दरअसल टर्नर रोड सी-13 में मकान मालिक सोहेल निवासी के मकान में काशिफ निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से रह रहा था। बीते शुक्रवार को ही उसकी पत्नी डिलीवरी के बाद अस्पताल से बच्चे के साथ कमरे में लौटी थी। आगे पढ़िए
उसके बाद से ही उनके परिवार में बेहद टेंशन थी। मकान मालिक का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी के बाद से उसके माता-पिता घर से बाहर नहीं निकले। काशिफ के किराये के कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी। मगर धीरे-धीरे उस कमरे से बदबू आने लगे तो मकान मालिक को थोड़ा शक हुआ जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। लाशों से आ रही बदबू के बीच जब पुलिस पहुंची तो उन्हें लाशों के बीच से पांच दिन का बच्चा सुरक्षित मिला। शवों के बीच में उनका पांच दिन का बच्चा सुरक्षित मिला, जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फोरेंसिक टीम को मृतकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले। प्राथमिक जांच में पुलिस दंपती के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। हालांकि, पूरा कमरा खून से सना हुआ था।