image: IAS Deepak Rawat raid on eco town area Haldwani

उत्तराखंड: IAS दीपक रावत ने इस बिल्डर के इलाके में मारा छापा, प्लॉट बिक्री पर लगाई रोक

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इको टाउन एरिया में निर्माण पर लगाई रोक, मिलीं कईं अनियमितताएं..आप भी पढ़िए
Jun 17 2023 8:54PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत अपनी सख्ती के लिए जाने जाते हैं।

IAS Deepak Rawat raid on eco town area

आज उन्होंने हल्द्वानी के जाने माने बिल्डर्स के ईको टाउन एरिया में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं मिलीं, जिस पर कमिश्नर रावत ने टाउन एरिया के प्लॉट बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि ईको टाउन एरिया में मानकों के खिलाफ प्लॉटिंग की जा रही है। जिसके बाद निरीक्षण किया गया जहां भारी अनियमितताएं पाई गईं। जांच में पता लगा कि कॉलोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया। साथ ही सड़क, नाले और ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबंध नहीं है दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्लॉट बिक्री और निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इको टाउन कॉलोनी में बिल्डर्स टाउन एरिया के अंदर बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं और यह नियम के सख्त विरुद्ध है। ऐसे में यहां के बिल्डर्स पर उचित कार्यवाही की जाएगी। तब तक के लिए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home