image: Ban on organizing bakra eid namaz festival in Badrinath

बदरीनाथ में नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, बकरीद आयोजन पर रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

बदरीनाथ में पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने धाम परिसर में ईद आयोजन पर लगाई रोक, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Jun 28 2023 6:40PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बकरीद के अवसर पर जहां देश भर में लोग जश्न मना रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थान बदरीनाथ में पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि यहां ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज पढी गई तो इसका विरोध किया जायेगा।

Ban on bakra eid namaz festival in Badrinath

मंगलवार को यहां पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर अपनी बात पुलिस के सामने रखी। अगर किसी भी अन्य समुदाय के लोगों द्वारा बदरीनाथ क्षेत्र या हनुमानचट्टी से ऊपर बकरा ईद संबधित किसी भी तरह का त्योहार मनाया जाता है तो तीर्थ पुरोहितों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोग इस पर्व को पहले की भांति जोशीमठ जा कर हर्षो उल्लास से मना सकते है। आगे पढ़िए

Badrinath purohit decision about bakrid

पंडा समाज की बैठक में शामिल पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों ने कहा बद्रीनाथ धाम में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों को सूचित किया गया है कि बकरा ईद पर धाम व हनुमानचट्टी से ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन ना किया जाए। अगर उनके द्वारा इस तरह का कोई भी आयोजन किया जाता है तो हमारे द्वारा धाम में आंदोलन किया जायेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में उत्तरकाशी के पुरोला में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को घर से भगा दिया था। जिसके बाद क्षेत्र में हिंदू समाज में काफी बवाल किया था और कई मुस्लिम परिवारों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। शायद यही वजह है कि बद्रीनाथ में बकरीद के जश्न पर रोक लगा दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home