उत्तराखंड के 7 जिलों में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी, नदी किनारे भूलकर भी न जाएं
Uttarakhand Weather Report उत्तराखंड में 20 जुलाई तक मौसम को लेकर अलर्ट हुआ जारी, जानें अपने जिले का हाल-
Jul 18 2023 2:42PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बरसात हो रही है और फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है।
Uttarakhand Weather Report 18 July
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बरसात की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर बारिश के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत तमाम मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
Uttarakhand heavy rain alert
निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 19 और 20 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 19 जुलाई की बात करें तो कल कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में विभाग ने लोगों को जितना हो सके पहाड़ों पर सफर करने से बचने की सलाह दी है।