उत्तराखंड में पुष्पा स्टाइल में तस्करी, तेल के टैंकर में लीसा की स्मगलिंग, ऐसे हुआ खुलासा
पुष्पा में अल्लु अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करता है तो यहां यहां तेल के टैंकर में लीसा की तस्करी हो रही थी।
Aug 2 2023 5:11PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुष्पा फ़िल्म के जैसी तस्करी का मामला सामने आया है।
Leesa smuggling in oil tanker in Ramnagar
पुष्पा में अल्लु अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करता है तो यहां यहां तेल के टैंकर में लीसा की तस्करी हो रही थी। वो तो तस्कर वन विभाग के हाथ आ गए और वन विभाग ने चालक को गिरफ्त में लिया, मगर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। वाहन को सीज किया गया है। बहन के अंदर से कई प्रकार की नंबर प्लेट भी बरामद की गई है जिनका इस्तेमाल कर यह तस्कर तस्करी किया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार, लीसा तस्करी का यह मामला नैनीताल जिले के रामनगर में सामने आया है। आगे पढ़िए
बैलगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक तेल के टैंकर को रोका गया। ऐसा इसलिए क्योंकि टैंकर तो तेल का था लेकिन उसके पास से लीसा की गंध आ रही थी। वनकर्मियों ने टैंकर की जांच की, तो उसके अंदर तेल न होकर लीसा पाया। टैंकर के भीतर लीसा रखने के लिए केबिन बने हुए थे। जिसके बाद वनकर्मियों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया चालक कालाढूंगी क्षेत्र का रहने वाला है। पकड़े गए वाहन से गाड़ियों की अलग-अलग नंबर प्लेट मिली हैं। इससे पता चलता है कि लीसा तस्करी के वक्त चालक टैंकर की नंबर प्लेट बदल देता होगा। आरोपी चालक से पूछताछ के जरिए अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।