कल उत्तराखंड के 7 जिलों के लोग सावधान रहें, भारी बारिश की चेतावनी
इन सात जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 20 अगस्त के बाद और रुला सकती है बारिश, आप भी रहें सावधान
Aug 19 2023 7:59PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मानसून का कहर थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। जगह-जगह आपदा जैसे हालात बन रहे हैं। अब यहां सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है
Uttarakhand Weather Report 20 August
वहीं अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। बता दें की मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक प्रदेश भर में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर आज और कल तेज बारिश के साथ में आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। आपको बता दें कि 20 अगस्त तक ऐसा मौसम बना रहेगा और 20 अगस्त के बाद में बारिश में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि पहाड़ों पर इस समय यात्रा करने से बचें और अपने घर पर सुरक्षित रहें।