image: UP PCS J Topper Nishi Gupta Success Story

पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी बनी PCS-J टॉपर, बेहद प्रेरणादायक है निशी की कहानी

मिलिए यूपी PCS J परीक्षा परिणामों की की टापर निशी गुप्ता के, पिता चलाते हैं पान की दुकान:
Sep 3 2023 2:44PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

जिनके पास सब कुछ होता है, वे अक्सर संसाधनों का रोना रोते हैं, क्योंकि, जो डूब रहा है, वो तो तिनके के सहारे भी कोशिशें जारी रखता है। और कहते हैं ना कि हासिल वही करते हैं, जो कभी हौसला नहीं छोड़ते।

UP PCS J Topper Nishi Gupta Success Story

यह सत्य है कि सफलता और प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वो फिर चाहे विषम परिस्थितियां हों। अगर मन में कुछ ठान कर पूरे जी जान से जुटा जाए तो मजाल है कि कोई आपको आपके सपने से दूर कर सके। जी हां, मेहनत से हर सपने को साकार किया जा सकता है। आज हम आपको देश की एक ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए सफलता प्राप्त की है और परिवार का नाम ऊंचा किया है। हम बात कर रहे हैं यूपी PCS J परीक्षा परिणामों की की टापर निशी गुप्ता की। उन्होंने परीक्षा टॉप करके है दिखा दिया है कि परिवार की परिस्थितियों कभी भी सफलता के आगे नहीं आती हैं। निशि सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं।

मिली गई जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली निशी मध्यमवर्गीय परिवार की हैं। हर मां-बाप की तरह उनके मां-बाप का भी सपना था कि उनकी बेटी पर लिखकर किसी अच्छी नौकरी में जाए और इसलिए उन्होंने निशि के लिए सब कुछ किया। पिता निरंकार गुप्ता शहर के जेके मंदिर के पास पान की दुकान चलाते हैं। मनोज पान शाप के नाम से उनकी यह दुकान पूरे क्षेत्र में काफी मशहूर है। परिजनों के मुताबिक बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही निशी ने फातिमा कान्वेंट स्कूल से दसवीं एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में उन्हें 92 फीसदी अंक हासिल हुए थे। जिसके उपरांत उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एल‌एलबी एवं एल‌एल‌एम की डिग्री प्राप्त की। आपको बता दें निशी इससे पूर्व में भी मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में पीसीएस जे की परीक्षा दे चुकी है परन्तु इन दोनों ही परीक्षाओं में उन्हें एक-एक नंबर से हार माननी पड़ी और उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। बावजूद उसके निशी ने हिम्मत नहीं खोई और पूरे जी जान से एक बार फिर परीक्षा की तैयारी में जुट गई और परीक्षा में टॉप किया। निशि के टॉप करने की खबर सुनने के बाद से उनके परिजनों के बीच में उल्लास दिख रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home