उत्तराखंड: गरीब लड़के से प्यार करती थी बेटी, मां और भाई ने जान से मार डाला, खेत में जलाई लाश
22 अक्टूबर 2017 को बुग्गावाला में शिवानी की हत्या कर दी गई थी। शिवानी के प्रेमी ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
Sep 11 2023 8:20PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में झूठी शान की खातिर बेटी की हत्या करने वाली मां और भाई समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपियों पर 37-37 हजार का अर्थ दंड लगाया गया है।
Haridwar Shivani Murder Case
इसी मामले में चौथे अभियुक्त को 7 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई गई है। घटना 22 अक्टूबर 2017 की है। जिले के बुग्गावाला में शिवानी पुत्री राजेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी। बाद में शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। शिवानी की हत्या का आरोप भाई सौरभ, मां मिथलेश देवी, पड़ोसी सुनील उर्फ बल्ली व उसके मामा अशोक पर लगा था। जांच में पता चला कि शिवानी बुग्गावाला के रहने वाले अजय सिंह नाम के युवक से प्यार करती थी। अजय गांव बुधवा शहीद स्थित पैराडाइज स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करता है। शिवानी और अजय शादी करना चाहते थे, लेकिन अजय के गरीब परिवार से होने के कारण शिवानी के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए।
सभी आरोपी अजय की हत्या का प्लान बना रहे थे। शिवानी को जब ये बात पता चली तो उसने 21 अक्टूबर 2017 को रात में मोबाइल फोन पर अजय सिंह को पूरी बात बता दी। उसी रात शिवानी के विरोध करने पर सभी आरोपियों ने गला दबाकर शिवानी को मार डाला। अगले दिन 22 अक्टूबर की सुबह पांच बजे शिवानी का शव खेत में ले जाकर जला दिया गया। शिवानी के प्रेमी अजय ने इस संबंध में आरोपी सौरभ, मिथलेश देवी, पड़ोसी सुनील उर्फ बल्ली, सिरमौर सिंह व मामा अशोक के खिलाफ षड्यंत्र रचकर हत्या, शव छिपाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान वादी पक्ष की ओर से 17 गवाह पेश किए गए। शिवानी के मामा अशोक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। अब मामले में चार आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। शिवानी के भाई, मां और पड़ोसी को जिंदगीभर जेल में रहना होगा।