देहरादून में नौकर ने किया मालिक को कंगाल, ऐसे नौकरों से बेहद सावधान रहें
देहरादून में नौकर ने मालिक को दिया धोखा, मौके का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को दिया अंजाम-
Sep 12 2023 1:08PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून के डालनवाला से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है।
Servant stole from house in Dehradun
यहां पर एक नौकर ने अपने ही मालिक की पीठ पर छुरा घोंप दिया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की पूरी घटना परिवार की गैर मौजूदगी में हुई। चोरी के वक्त पूरा परिवार दिल्ली जा रखा था। इसी बीच नौकर ने अपने साथियों को बुलाया और सभी चोरी करके वहां से फरार हो गए। दरअसल बीते कुछ दिन पहले ही डालनवाला में परिवार ने नौकर रखा था। इस बीच पूरा परिवार किसी काम से दिल्ली गया था। इसी दौरान नौकर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। नौकर नेपाल का रहने वाला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें से दो को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। जिसके पास से चोरी किया गया 64 ग्राम सोना एवं 72 हजार कैश बरामद किया गया।