image: Uttarakhand Weather Update 19 January

टनकपुर में ठंड ने 55 साल के आदमी की जान ले ली, आज 4 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

क्षेत्र में ठंड से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कड़ाके की ठंड ने बेघर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Jan 19 2024 11:49AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में ठंड अब जान लेने लगी है। टनकपुर में ठंड से एक शख्स की मौत हो गई।

Uttarakhand Weather Update 19 January

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शुरुआती जांच में ठंड से मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। मरने वाले शख्स की उम्र करीब 55 साल थी। गुरुवार को पुलिस को रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक शख्स की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि शख्स का एक हाथ कटा था, वह पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूमता दिख रहा था। आगे पढ़िए ।

बता दें कि क्षेत्र में ठंड से मौत का यह दूसरा मामला है। पखवाड़े भर पहले भी सालवनी के जंगल में करीब 45 वर्षीय अज्ञात शख्स की ठंड से मौत का मामला सामने आया था। जाते-जाते मौसम का हाल भी जान लेते हैं। आज ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल के अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय जिलों में पाले की ठंड परेशान करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में घने कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी और नैनीताल में भी सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home