image: Drug Mafias Shivam Gupta illegal property seized

देहरादून: ड्रग माफिया शिवम गुप्ता की 1 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त.. 2 अन्य तस्कर भी निशाने पर

आरोपी शिवम गुप्ता को पुलिस ने पहले भी पटेल नगर इलाके में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। अब उसकी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई है।
Oct 9 2024 3:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून पुलिस ने पहली बार किसी ड्रग माफिया की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच कर बड़ा कदम उठाया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग तस्कर शिवम गुप्ता की 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गई है। इस संपत्ति में जमीन, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं।

Drug Mafias Shivam Gupta's illegal property seized

माना जा रहा है कि जब्त की गई इस संपत्ति का अनुमानित बाजार मूल्य अनुमान से कहीं अधिक है। आरोपी शिवम गुप्ता को पुलिस ने पहले भी पटेल नगर इलाके में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। तस्करी में उसकी लगातार संलिप्तता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने वित्तीय जांच के आदेश दिए। देहरादून पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की पहचान की और रिपोर्ट कंपेटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर SAFEM (FOP) एक्ट एंड NDPS को भेजी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर गुप्ता की संपत्ति पर रोक लगाने के आदेश दिए गए। पुलिस द्वारा की गई वित्तीय जांच के दौरान शिवम गुप्ता की देहरादून के विभिन्न स्थानों से चल और अचल संपत्तियों की जानकारी भी इकठ्ठा की गईं। शिवम गुप्ता के अलावा पटेलनगर और रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार दो अन्य तस्कर अमरकांत अतिवाल उर्फ ​​डोला और मोहसिन राव को भी पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस दोनों ड्रग माफिया की अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

देहरादून पुलिस ने शुरू की ड्रग तस्करों की अवैध संपत्ति की जब्ती

ड्रग माफिया शिवम गुप्ता की देहराखास में 25 लाख रुपये की संपत्ति, मेखुवाला माफी में लगभग 45 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की दो अन्य संपत्तियां, 11 लाख रुपये की तीन कारें और बैंक खातों से लगभग 3.20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इन संपत्तियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं और प्रतिवादी शिवम गुप्ता किसी भी तरह से उक्त संपत्तियों का उपयोग या बिक्री नहीं कर सकता है। देहरादून में एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति की यह पहली जब्ती है। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार न केवल ड्रग माफिया बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री के 'नशा मुक्त देवभूमि 2025' के सपने को साकार करने के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को तस्करों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने का निर्देश जारी किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home