image: Uttarkashi Mosque built on illegal papers VHP Anuj Walia

उत्तरकाशी: अवैध कागजों पर बनी है मस्जिद, विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान.. आतंकी ले रहे शरण

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर विश्व हिन्दू परिषद के उत्तराखंड प्रांत संयोजक अनुज वालिया का बड़ा बयान आया है, VHP के प्रांत संयोजक ने मस्जिद की जमीन को अवैध बताया और कहा कि यहां आतंकी शरण ले रहे हैं।
Nov 7 2024 2:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जब कल उत्तरकाशी में थे तो उन्होंने मस्जिद के भू अभिलेखों की जांच कराये जाने के बारे में कहा था, अब उत्तरकाशी में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने मस्जिद की जमीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Uttarkashi Mosque built on illegal papers: VHP Anuj Walia

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसे मस्जिद बताया जा रहा है उस मकान के कागज अवैध रूप से बनाए गए हैं। VHP प्रांत संयोजक के आगे कहा अविध रूप से बनाए गए कागज़ अपने आप में विरोधाभास पैदा करते हैं।

आतंकवादी सेंटर बन रही मस्जिद: अनुज वालिया

प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि यह आतंकवादी सेंटर बना हुआ है, जिसमें कई आतंकी शरण ले चुके हैं। कहा कि इस्लामिक जिहाद फैलाने और धर्मांतरण का भी सेंटर बना हुआ है। इसकी जांच की मांग को लेकर देवभूमि रक्षा मंच के माध्यम से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा, जिसमें 25 नम्बर को तहसील स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। फिर एक दिसम्बर को रामलीला मैदान में महापंचायत की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home