देहरादून में साढ़े 3 लाख रुपए में घर..फाइनल हुई लिस्ट, आपने अप्लाई किया क्या ?
Sep 12 2018 12:00PM, Writer:कपिल
अगर आप राजधानी देहरादून में मकान खरीदना चाहते है लेकिन आपकी पॉकेट इस बात की इजाजत नहीं देती है। तो अब ये सपना आपका पूरा हो सकता है। महज साढ़े तीन लाख रुपये में आप अपना फ्लैट खरीद सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ये फ्लैट मिल रहे हैं। MDDA की तरफ से ये बेहतरीन स्कीम निकाली गई और हजारों लोगों ने इन फ्लैट्स के लिए आवेदन किया। इब इन फ्लैट को खरीदने के लिए 687 लोगों के नाम फाइनल हो गए है़। अगर आपने इस बार इस योजना के लिए अप्लाई नहीं किया, तो आप आने वाले वक्त में भी इसका फायदा उठा सकते हैं। नगर निगम के सर्वे के बाद 687 परिवारों की लिस्ट भी फाइनल कर दी गई है। एमडीडीए सचिव पीसी दुमका ने बताया था कि इन फ्लैटों का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा।
यह भी पढें - उत्तराखंड में घुसपैठ..4 किमी अंदर तक घुसे चीनी सैनिक, ITBP ने दिया करारा जवाब!
खास बात ये है कि यह वो लोग है जिनकी महीने की कमाई बेहद कम है। आपको बता देते हैं कि ये फ्लैट्स कहां बन रहे हैं। आपको बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर, आमवाला तरला समेत कई जगहों में फ्लैट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बन रहे आवासों की संख्या की बात करें तो ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 368 फ्लैट बन रहे हैं। जिसमें से पीएमवाई के तहत 224 फ्लैट बन रहे है। आईएसबीटी में 332 फ्लैट और आमवाला तरला में कुल 592 फ्लैट बन रहे हैं, जिसमें से 240 पीएमवाई के तहत बन रहे है। हालांकि जिन लोगों को ये फ्लैट मिलेंगे उनके नाम को नगर निगम फाइनल करेगा। अभी तो 687 लोगों के नाम फाइनल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आगे भी हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इस बार आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर थी और 7 हजार लोगों ने इन फ्लैट्स के लिए आवेदन किया था।