देहरादून में सफर करने वाले ध्यान दें..कल इन रास्तों पर ना जाएं, देखिए पूरा रूट चार्ट
अगर आप देहरादून में रहते हैं या देहरादून किसी काम से आ रहे हैं तो इन रास्तों पर ना हीं चलें। इनवेस्टर्स समिट की वजह से रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
Oct 6 2018 7:18AM, Writer:आदिशा
अगर आप देहरादून में सफर कर रहे हैं तो कल जरा संभलकर घर से निकलें। पहले चार्ट देख लें और उसके बाद ही बाहर निकलें। पुलिस द्वारा से भी लोगों से अपील की गई है कि रूट चार्ट को देखकर ही घर से निकलें। आइए आपको पूरी रूट प्लान बता देते हैं।
1- नेहरू कॉलोनी तिराहे से सभी व्यवसायिक वाहन धर्मपुर चौक की ओर भेजे जाएंगे।
2- रिस्पना जाने वाली गाड़ियां तहसील, दून अस्पताल होते हुए MKP और CMI होते हुए धर्मपुर चौक से भेजे जाएंगे। ऑटो या फिर ई रिक्शा को फव्वारा चौक नहीं भेजा जाएगा।
3- रायपुर क्षेत्र के विक्रम रायपुर अपर बाजार तक ही आ पाएंगे।
4- 6 नंबर पुलिया से वाहन रायपुर की ओर ना भेजकर जोगीवाला लाडपुर की तरफ भेजे जाएंगे।
5- पांच नंबर और आठ नंबर के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
यह भी पढें - उत्तराखंड को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 24 जल विद्युत परियोजनाओं पर लेंगे फैसला!
6- रायपुर IT पार्क से आने वाले सभी विक्रमों को सहस्रधारा क्रासिंग से वापस मोड़ दिया जाएगा। विक्रमों और रिक्शा सर्वे चौक नहीं जाएंगे।
7- शिव मंदिर तिराहे से वाहनों को 6 नंबर पुलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को मियांवाला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
8- ओल्ड राजपुर, कुठालगेट से आने वाले वाहनों को डायवर्जन से साईं मंदिर तिराहा होते हुए IT पार्क की ओर भेजा जाएगा।
9- कोई भी व्यवसायिक वाहन छह नंबर पुलिया से फव्वारा चौक की ओर नहीं जाएगा।
10 -वीआईपी जैसे ही दिल्ली से निकलेंगे तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थानो रोड महाराणा प्रताप चौक तक जीरो जोन रहेगा।
यह भी पढें - खुशखबरी: उत्तराखंड में अब इलैक्ट्रिक बसों की शुरुआत, मसूरी-देहरादून रूट पर ट्रायल
11- VIP के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले एयरपोर्ट तिराहा पर SDRF तिराहे की ओर तरफ जाने वाले सभी वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा।
12- मालदेवता में रायपुर से आ रहे वाहनों को शिवमंदिर तिराहा, रायपुर और महाराणा प्रताप चौक से डायवर्ट किया जाएगा और कर पुलिया नंबर 6 की तरफ भेजा जाएगा।
13- लाडपुर से कोई भी वाहन महाराणा प्रताप चौक की तरफ नहीं भेजा जाएगा। उन्हें 6 नंबर पुलिया की तरफ भेजा जाएगा।
14- किद्दूवाला तिराहे से महाराणा प्रताप चौक की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा। सभी वाहन 6 नंबर पुलिया की तरफ डायवर्ट होंगे।
15- कोई भी वाहन चार नंबर चक्की की ओर से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा। उसे मियांवाला 6 नंबर पुलिया की ओर भेजा जाएगा।