image: snow fall in uttarakhand kedarnath and auli

Video: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर..बदरीनाथ, केदारनाथ, औली में बर्फबारी..देखिए

उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हम आपको इसका एक बेहतरीन नजारा भी दिखा रहे हैं।
Oct 23 2018 3:32PM, Writer:कपिल

पहाड़ एक बार फिर से आपको बुला रहे हैं। बर्फ की चादर से पहाड़ ढक गए हैं और मौसम खुशगवार हो गया है। ठंड अचानक बढ़ गई है और गर्म कपड़ों के साथ साथ रजाईयां भी निकल गई हैं। बदरीनाथ, औली, हेमकुंड, गोरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मंगलवार सुबह से पहाड़ों में धूप खिली थी लेकिन दोपहर के बाद अचानक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के आसमान में बादल छा गए। बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया। औली के टॉप में भी बर्फबारी हो गई है और माना जाने लगा है कि इस बार औली के विटंर गेम्स में बड़ा मज़ा आएगा। बदरीनाथ के साथ ही नीती और माणा घाटी में भी ठंड अचानक से बढ़ गई है। केदारनाथ में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है और धाम में करीब तीन इंच बर्फ जम चुकी है। पैदल पड़ाव पर भी हिमपात हुआ है। अब ज़रा आप भी ये वीडियो देखिए।

यह भी पढें - उत्तराखंड के लोकप्रिय DM की पत्नी..एशो-आराम छोड़ा, पहाड़ में जलाई शिक्षा की अलख
हम आपको पहला नज़ारा ओली का दिखा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ओली में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है और पर्यटक इससे बेहद खुश हैं। पहले आप ये वीडियो देखिए और उसके बाद आपको केदारनाथ धाम लिए चलते हैं।

#उत्तराखंड #की #2018 #की #पहली #बर्फबारी #औली #में

उत्तराखंड के ओली में 2018 की पहली बर्फबारी जरूर देखें

साभार : Abhishek Panwar

Posted by I Love My Uttrakhand Sanskriti on Tuesday, October 23, 2018



यह भी पढें - Video: उत्तराखंड में नहीं रुकेगा ऑल वेदर रोड का काम..आखिर क्यों? वजह जान लीजिए
अब जरा ये वीडियो देखिए। बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ का दिव्य नज़ारा देखकर आप भी खुश जाएंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home