उत्तराखंड: 5 स्टार होटल में छत से गिरा मासूम बच्चा, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान फाइव स्टार होटल की छत से मासूम बच्चा गिर गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Nov 26 2018 12:44PM, Writer:कपिल
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर में फाइव स्टार होटल रेडिसन में कार्यक्रम के दौरान एक बच्चा छत से गिर गया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में बच्चे के परिवार वालों ने होटल प्रबंधन और इवेंट कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा। अब आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम पांच बजे इवेंट कंपनी एसएम वेकेशन द्वारा फ्री हॉलीडे पैकेज देने की बात कही गई। इसके बाद शहर के कई लोगों को रेडिसन होटल में एक कार्यक्रम में बुलाया गया।
फोन कॉल पर आवास-विकास निवासी योगेश शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रेडिसन होटल पहुंच गए।
यह भी पढें - उत्तराखंड में गजब हो रहा है...TV में एड देखकर मंगाया फोन, मिली साबुन की टिकिया
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान उनका चार साल का बच्चा धैर्य इधर-उधर जाने लगा। जिसपर वहां पर तैनात होटल कर्मी ने बच्चे का ध्यान रखने की बात कही।
परिवारवालों का आरोप है कि होटल कर्मी ने बच्चे का ध्यान नहीं दिया। इस वजह से 4 साल का धैर्य होटल की छत से नीचे गिर गया।
बच्चा छत से गिरा तो मौके पर ही हड़कंप मच गया। होटल प्रबंधन और धैर्य के परिवारवालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। हालात में सुधार ना होने पर धैर्य को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में धैर्य की हालात नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टरों ने धैर्य को 72 घंटे के ऑब्जर्वेशन के लिए ICU में रखा है। उधर होटल प्रबंधन ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के शख्स पर दिल्ली में ‘जानलेवा’ हमला, अस्पताल में बनी है नाजुक हालत
रेडिसन होटल स्टाफ के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन थर्ड पार्टी द्वारा किया जा रहा था।
दुःख की इस घड़ी में होटल प्रबंधन द्वारा धौर्य के परिजनों के साथ होने की बात कही जा रही है।
इस मामले में पन्तनगर कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि लिखित शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इतना जरूर है कि उत्तराखंड की इस खबर के बाद जगह-जगह हड़कंप मचा हुआ है और सवाल ये है कि हैं आखिर इस पूरे मामले में गलती किसकी है ?