उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को बड़ी सौगात, राज्यसभा से आई अच्छी खबर
राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन अमेंडमेंट बिल पास हो गया है। इससे उत्तराखंड के करीब 16 हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
Jan 4 2019 5:13AM, Writer:कपिल
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की एक और पहल कामयाब साबित हुई। लगभग सोलह हजार एक सौ आठ विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को विशेष तोहफा है। उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो रही है। राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन अमेंडमेंट बिल पारित हो गया है। इसके लिए सांसद बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत सभी राज्यसभा सदस्यों का आभार प्रकट किया है।
आपको बता दें कि इस बिल के पास होने से उत्तराखंड के सोलह हजार शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सांसद बलूनी ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी की मान्यता का प्रकरण उत्तराखंड में लंबे समय से लंबित था, जिस कारण उत्तराखंड के सोलह शिक्षक प्रभावित हो रहे थे और उन्हें वरिष्ठता सहित अनेक लाभ प्राप्त करने में विलंब हो रहा था, इस बिल के पास होने से उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।
यह भी पढें - उत्तराखंड के अनिल बलूनी की जिद का नतीजा, सज-धजकर चल पड़ी नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस
कुछ दिन पहले विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के संगठन ने सांसद बलूनी से भेंट करके उनकी समस्या के समाधान का अनुरोध किया था। जिस पर उन्होंने इस विषय को फॉलो किया और उनके संगठन को प्रगति से अवगत कराते रहे। अब बिल के राज्यसभा में विधिवत पारित हुआ है। उत्तराखंड के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक जिनकी संख्या लगभग 16108 है। वो लंबे वक्त से अपनी बीटीसी की डिग्री की मान्यता की न्यायोचित मांग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय में न्याय की मांग कर रहे थे। काफी वक्त से सांसद अनिल बलूनी लगातार इस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे थे। आखिरकार अब कोशिशें रंग लाई हैं। विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के संगठन ने भी सासंद अनिल बलूनी का आभार प्रकट किया है।
मित्रों आज राज्यसभा में नेशनल कॉउन्सिल फ़ॉर टीचर्स एजुकेशन अमेंडमेंट बिल आज पास हो गया। इससे उत्तराखंड के 16 हज़ार से...
Posted by Anil Baluni on Thursday, January 3, 2019