image: Uttarakhand police constable good work

उत्तराखंड पुलिस की महिला कान्सटेबल, जिसे SSP ने किया सेल्यूट..जानिए क्यों

उत्तराखंड की एक महिला कान्स्टेबल के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिन्हें खुद एसएसपी ने सेल्यूट किया।
Jan 7 2019 1:11PM, Writer:कोमल

देशभर में खाकी की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कभी-कभी खाकी की वो कहानियां भी सामने आती हैं, जो हमें मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सेल्यूट करने को मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक पुलिसकर्मी हैं कल्पना गहलौत, जो कि हरिद्वार की ट्रैफिक पुलिस का हिस्सा हैं। चिलचिलाती गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड...कल्पना हमेशा अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करती नजर आती हैं। काम को लेकर कल्पना की इसी इमानदारी से प्रभावित हो एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी ने इस महिला कांस्टेबल को सेल्यूट करने के साथ ही नगद इनाम देकर सम्मानित किया। दरअसल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी शहर के भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान शंकराचार्य चौक पर कल्पना को मुस्तैदी से ट्रैफिक संभालते देखा। कल्पना के काम से प्रभावित हो एसएसपी ने उन्हें ना सिर्फ सेल्यूट किया, बल्कि नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के इस IPS ऑफिसर की गजल सुनिए...शानदार आवाज,दमदार लिरिक्स
इससे पहले नगर विकास मंत्री मदन कौशिक भी कल्पना को उनके काम के लिए सम्मानित कर चुके हैं। महिला कांस्टेबल कल्पना गहलौत जिस भी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद होती हैं, वहां की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी इमानदारी से काम करती हैं। इलाके के चंद्राचार्य चौक पर महिला सिपाही कल्पना गहलौत को अक्सर ट्रैफिक संभालते देखा जा सकता है, ये चौक शहर के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला इलाका है। हरिद्वार पुलिस के फेसबुक पेज पर ये तस्वीरें डाली गई हैं।

जनपद हरिद्वार के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण कर कुशलता से यातायात ड्यूटी करने...

Posted by Haridwar Police on Wednesday, January 2, 2019



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home