image: New song of 72 hours movie

Video: शहीद जसवंत सिंह रावत बनी ऐतिहासिक फिल्म, देशभक्ति से लबरेज ये गीत देखिए

शहीद जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म का एक और गीत लॉन्च हुआ है। यकीन मानिए इसे सुनकर आपके दिल में देशभक्ति की वो भावना जागेगी।
Jan 9 2019 10:14AM, Writer:कोमल

अग्निपथ का हूं पथिक मैं...चलता हूं हर सुबह-शाम, ढलते सूरज को जगा दूं...लिख दूं उस पे मां का नाम...महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म '72 आवर्स' का ये गाना ‘वंदेमातरम’ यू-ट्यूब पर लांच कर दिया गया है। गीत ‘वंदेमातरम’ को बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह और अनुप्रिया चटर्जी ने अपनी आवाज से सजाया है। जोश और देशभक्ति से सराबोर इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म '72 आवर्स' में उत्तराखंड के शहीद जसवंत सिंह की शौर्यगाथा देखने को मिलेगी। फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गीतों की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में अभिनेता अविनाश ध्यानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अविनाश ध्यानी जबरदस्त एक्टिंग करते दिख रहे हैं।

यह भी पढें - उत्तराखंड शहीद की शौर्यगाथा देखेगी दुनिया, फिल्म का पहला गीत लॉन्च हुआ..देखिए
फिलहाल आप भी इस गीत को देखिए और सुनिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home