image: Hathyogi in badrinath temple

बदरीनाथ के हठयोगी...''माइनस 20 डिग्री'' तापमान में ऐसे करते हैं साधना..देखिए

ऐसे साधकों की साधना को नमन है। बदरीनाथ में -20 डिग्री तापमान में साधना कर रहे इन हठयोगियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Jan 16 2019 12:11PM, Writer:पंकज हटवाल

देवभूमि उत्तराखंड सदियों से साधकों की तपस्थली रही है। इस धरती की दैवीय आभा तपस्वियों को आत्मसाक्षात्कार कराती रही है। यहां के पहाड़ों में आज भी अद्भुत शक्तियों वाले योगियों को ध्यान लगाए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक चमत्कार इन दिनों बदरीनाथ धाम में देखने को मिल रहा है। जहां तापमान माइनस 20 डिग्री पर पहुंचने के बावजूद 13 साधू योग-ध्यान में लीन हैं। चारों तरफ गिरी बर्फ और जमा देने वाली ठंड भी इनकी साधना के आगे बेअसर दिखती है। ये साधक नाममात्र के कपड़े पहनकर साधना करते हैं। वस्त्र के नाम पर शरीर पर केवल कंबल लिपटा होता है। कई साधक तो दिगंबर रूप में साधना कर रहे हैं। बदरीनाथ धाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। इन दिनों धाम के कपाट बंद हैं, लेकिन प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 13 साधू अब भी धाम में रह रहे हैं।

Hathyogi in badrinath temple
कड़ाके की ठंड भी इन्हें साधना करने से रोक नहीं पाई। सर्दियों में जब बदरीनाथ धाम सहित ये पूरा उच्च हिमालयी क्षेत्र चार से छह फीट बर्फ से ढक जाता है तो पारा भी माइनस 20 डिग्री पर पहुंच ठिठुरने लगता है। ऐसे में ये साधक अपनी साधना की अलख जगाए रखते हैं। बाहर चाहे कितनी भी बर्फबारी हो रही हो इन साधुओं के स्नान और साधना पर इसका कोई असर नहीं होता, मानों मौसम ने इनके आत्मबल के आगे हार मान ली हो।

Hathyogi in badrinath temple
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने के बाद सन्नाटा छा जाता है। वहीं कुछ साधु तप के लिए प्रशासन की अनुमति लेकर बदरी नाथ में ही रहते हैं। कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के बीच साधु कुछ इस तरह तपस्या में लीन रहते हैं. जैसे भगवान साक्षात रूप में उनके साथ है। इन दिनों बदरीनाथ में 4 से 6 फीट बर्फ जमी है...लेकिन साधकों को ना तो बर्फबारी से फर्क पड़ रहा है, और ना ही बर्फीले पानी से...हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी ये साधक साधना में लीन हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home