image: Janmejaya khanduri ssp haridwar

जन्मजेय खंडूरी: पहाड़ का जांबाज IPS अफसर, आते ही बदल डाली हरिद्वार की तस्वीर

उत्तराखंड में कुछ पुलिस अधिकारी वास्तव में अपने कामों से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे ही एक अधिकारी हैं जन्मजेय खंडूरी
Jan 22 2019 8:49AM, Writer:आदिशा

‘अगर कोई भी आपको धमकी दे, आपसे रंगदारी मांगे, जबरन वसूली करे...तो बेखौफ होकर मेरे पास आइए। बदमाशों पर सख्त कार्रवाई होगी’। आम लोगों के दिलों में पुलिस के लिए भरोसा दिलाने वाले ये शब्द किसी जांबाज अफसर के ही हो सकते हैं। उत्तराखंड में कुछ युवा पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं, जो आज समाज के लिए प्रेरणा बन गए हैं। ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, तो आम जनता का भरोसा खाकी पर है और बदमाशों के दिलों में खौफ है। ये बात भी सच है कि जन्मजेय खंडूरी ऐसे ही पुलिस अफसरों में से एक अफसर हैं। प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती..जन्मजेय खंडूरी ने हाल ही में हरिद्वार SSP की कमान संभाली है लेकिन छोटे से कार्यकाल में ही उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आते ही एसएसपी ने ऐलान कर दिया था कि ‘बदमाशों से डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपकी मदद करूंगा।’ वो रात में किसी भी वक्त शहर की सुनसान सड़कों पर निकल जाते हैं। आगे पढ़िए और जानिए उनके काम

यह भी पढें - उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू
अब हम आपको एसएसपी जन्मजेय खंडूरी के कुछ कुमों से वाकिफ करवा रहे हैं। उन्होंने आते ही कह दिया था कि ‘वो ऐसा काम करेंगे जिससे स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े’। ओवरलोडिंग वाहनों की बात हुई तो मौके पर मौजूद एसपी ट्रैफिक/क्राइम मंजूनाथ टीसी को ओवरलोड वाहनों की एंट्री प्रतिबंध करने के आदेश दिए गए। शहर में वन-वे की व्यवस्था लागू हो, ये बात भी एसएसपी ने सुनिश्चित की हैं। कमान संभालते ही आदेश दे दिया गया कि बैरियर्स पर सख्त चेकिंग होगी, जिससे अपराधियों के दिलों में खौफ पैदा हो। गजब की बात तो ये है कि इसके रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। एक कार के भीतर से अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 5 लोगों को दबोचा गया, जो बड़े वाहनों की चोरी करते हैं। SSP जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि पुलिस ने टीम वर्क किया और इससे अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, 1400 पदों के लिए होगी परीक्षा..हो गई तैयारी
एसएसपी का कहना है कि पूरे जिले में रात में सभी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलेगा। अगर कोई संदिग्ध जिले में घुसने की भी कोशिश करेगा, तो सौ बार सोचेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ‘अगर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाएगा तो उसको बख्शा नही जाएगा।’ एसएसपी द्वारा ऐसे युवाओं को भी चेतावनी दी गई है, जो गैंगस्टर को देखकर उसके जैसी जिंदगी जीने की सोचते हैं। वो युवा जागे और अच्छे काम करें। एसएसपी साफ कहते हैं कि ‘न तो में ज्यादा दबाव में रहता हूं न अपने अधीनस्थों पर दबाव डालता हूं। बस इतना चाहता हूं कि हर पुलिस कर्मी अपना 100 प्रतिशत दे’। बताने को तो इस जांबाज अधिकारी के बारे में बहुत कुछ है...आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि जन्मजेय खंडूरी से जुड़ी प्रेरणादायक खबरें आपको देते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home